India vs Australia 4th ODI: Shikhar Dhawan, Rohit shines as India posted 358/ 9 | वनइंडिया हिंदी

2019-03-10 1

Jasprit Bumrah hits Pat Cummins for a massive six down the ground and with that the Indian innings comes to an end. India finish at 359/9 in 50 overs. Earlier, Shikhar Dhawan and Rohit Sharma went berserk and put together a brilliant opening partnership. Dhawan was dismissed for 143 while Rohit departed for 95. This after Virat Kohli won the toss and opted to bat first. Four changes for India.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, लंबे समय से खराब फार्म में दिख रहे धवन ने इस मैच में कमाल की पारी खेली और 143 रन बनाए जो वनडे करियर में उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं पहले विकेट के लिए रोहित के साथ दोनों बल्लेबाजों ने 193 रन जोड़े। रोहित शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए। इन कमाल पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 359 रनों का लक्ष्य दिया है।

#IndiavsAustralia4thODI #ShikharDhawan #RohitSharma